12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल: अभिनेता मनीष वाधवा ने मंच से लगाए ‘हिन्दुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे

खजुराहो। विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में पिछले 8 सालों से आयोजित होने वाला खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का नौवां संस्करण शुरू हो गया है। ये 22 दिसंबर तक चलेगा। फेस्टिवल में बॉलीवुड इंडस्ट्री और टीवी सीरियल के कई बड़े कलाकार इसमें शामिल हुए। फेस्टिवल के चौथे दिन मनीष वाधवा ने शाम की रौनक बनाई।

फेस्टिवल के चौथे दिन की शाम टीवी सीरियल चाणक्य, परामावतार श्रीकृष्ण, पठान और गदर 2 में पाकिस्तानी मेजर का रोल अदा कर ख्याति प्राप्त फिल्म एक्टर मनीष वाधवा किफ 2023 के नाम रही। वहीं मनीष वाधवा ने गदर 2 के डायलॉग्स से मंच पर समा बांध दिया। जैसे ही उन्होंने मंच से पाकिस्तानी मेजर का फेमस डायलॉग बोला हिंदुस्तान मुर्दाबाद तो मंच के सामने दर्शकों ने कहा हिंदुस्तान ज़िंदाबाद। वहीं दर्शकों से चाणक्य के डायलॉग की भी डिमांड रही।

मनीष वाधवा ने कहा फिल्मों में काम करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती। नकारात्मक किरदार समाज का दर्पण है। उन्हें नकारात्मक न लेकर उनसे सीखने की कोशिश करें। उन्होंने ने बताया कि मेरा कंस का अभिनय नकारात्मक था तो चाणक्य का अभिनय सकारात्मक था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *