कैफे में लगी भीषण आग: कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गई आग
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के एक कैफे में भीषण आग लग गई। आग लगने से कैफे में मौजूद लोगाें में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना शहर के राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र के कृष कैफे की है। जहां आज बुधवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कैफे में मौजूद सामान धू-धू कर जलने लगा। आग इतनी भीषण थी कि काले धुएं के गुब्बारे दूर से दिखाई दे रहे थे।
कैफे संचालक योगेश ने तुरंत आग लगने की सूचना थाने और फायर स्टेशन में दी। सूचना पाकर पुलिस टीम और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। आग लगने से काफी नुकसान होना भी बताया जा रहा है।
