पति का दफन शव निकलवाने महिला ने लगाई गुहार
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में जन सुनवाई के दौरान एक एक अनोखा मामला पहुंचा। यहां एक पत्नी ने दुर्घटना में मृत हुए पति का कंकाल कब्र से निकालने का आवेदन दिया। महिला का कहना है कि पुलिस ने लावारिस समझ कर तीन साल पहले श्मशान के पास शव को दफनाया दिया था। महिला के आवेदन के बाद अधिकारी नियम खंगाल रहे हैं।
मृतक के परिजनों ने बताया कि पुलिस के मुताबिक शख्स के एक्सीडेंट के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां से शव को श्मशान घाट के पास ले जाकर दफना दिया गया। जिसके बाद हम थाना पहुंचे और पुलिस को मृतक के कपड़े और फोटो दिखाया। हमने पुलिस से शव देने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने कहा कि तीन साल बाद शव निकलेगा।
तीन साल बाद हम शव निकलवाने आए हैं। मगर कहा जा रहा है कि थाने से लिखवाकर लाने के बाद शव मिलेगा। यह कहकर वहां से जाने के लिए कह दिया। हमनें जनसुनवाई में आवेदन दिया है मगर कहा जा रहा है कि इसमें नियम क्या है देखना पड़ेगा।
