Corona : मालदीव गए पति-पत्नी निकले संक्रमित
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है। दरअसल, इंदौर में पति और पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए है। कोविड संक्रमित कुछ दिन पहले ही मालदीव से लौटा था। मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। कोरोना के नए वेरिएंट की जांच के लिए सैंपल को भोपाल एम्स भेजा गया है।
इंदौर में दंपति कोरोना संक्रमित मिले है। संक्रमित मरीज कुछ दिन पहले मालदीव से लौटा था। संक्रमित मरीज के साथ मालदीव गई महिला भी पॉजिटिव आ चुकी है। महिला एक सप्ताह पहले पॉजिटिव आई थी। स्वस्थ होने के बाद कल अस्पताल से छुट्टी हो गई है।.
हालांकि दोनों मरीजों में कोविड के नए वेरिएंट जेएन-1 की अब तक पुष्टि नहीं हुई है। कोरोना के नए वेरिएंट की जांच के लिए सैंपल को भोपाल एम्स भेजा गया। मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। जरूरत पड़ने पर जिनोम सीक्वेंसिंग भी होगी।
