युवती के साथ मारपीट कर दुष्कर्म की कोशिश: पीड़िता ने मुस्लिम युवकों पर लगाया आरोप
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हिंदू युवती के साथ मारपीट कर दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया है। घटना शहर के कंपू थाना इलाके की है। पीड़िता ने पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम युवकों पर मारपीट और गंदी हरकत करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता के मुताबिक उसके घर के सामने रहने वाले रहमत खान नाम के युवक ने उसके साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म करने की कोशिश की है। इसमें मोनू खान ने भी उसका साथ दिया है। पीड़िता ने बताया कि जब उसके माता-पिता ने उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की है। जब मोहल्ले में चिल्ला-चिल्ला कर मदद की गुहार लगाई तब आरोपी उसे छोड़कर भाग गए।
इधर पीड़िता ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। उसके मुताबिक जब वह मामले की शिकायत करने थाने पहुंची तो पुलिस ने महज मारपीट का केस दर्ज किया। जबकि युवती के अनुसार उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया है। वहीं मामले की जानकारी बजरंग दल को लगते ही रात में थाने का घेराव कर दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
