पुराने शहर में रातभर खुली रहने वाली मांस दुकानों का जताया विरोध
भोपाल. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ एमपी कैबिनेट की बागडोर संभालते हुए मुख्य सचिव वीरा राणा के साथ बैठक की. इसके बाद सीएम ने अपना पहला आदेश जारी किया. अपने पहले आदेश में धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने और खुले में मांस की बिक्री पर पाबंदी लगाने समेत कई अहम आदेश जारी किए हैं और इसका पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाने की बात भी कही गई है.
सीएम के आदेश के बाद भी राजधानी भोपाल के पुराने शहर में रातभर मांस की दुकानें खुल रही हैं. जिसको लेकर पूर्व महापौर आलोक शर्मा बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने पुराने शहर में रातभर खुलनी रहने वाली दुकानों का विरोध जताया. आलोक शर्मा ने मांग की है कि भोपाल शहर में दो कानून नहीं चलेंगे. एक समय पर पूरे शहर की दुकान बंद हो. उन्होंने मांगों को लेकर भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन सौंपा है.
वहीं मांस की दुकानों को लेकर यादव कैबिनेट के आदेश को लेकर बोले भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि 7 दिन का समय मांस दुकानदारों को दिया है. उनसे कहां गया है कि खुले में मांस न बेचे. सात दिन के बाद टीमें शहर का निरीक्षण करेंगी. अगर में खुले में मांस में कोई बेचता हुआ कोई मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
