12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

घर पर अकेली थी मां, काम मांगने के बहाने घर में घुसी दो महिलाएं

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में चोरी की घटना सामने आई है जहां दो महिलाओं ने मौका पाकर बड़े घर में हाथ साफ कर दिया। महिलाएं काम मांगने के बहाने घर में घुसी थी। यहां उन्होंने घर में मौजूद बुजुर्ग महिला से काम मांगा। इसके बाद मौका पाकर सोने के गहनों की चोरी कर ली।

चोरी की वारदात इंदौर थाना क्षेत्र सर्वोदय नगर से सामने आई है। बताया जा रहा है कि घर में रहने वाले मयूर कुकरेजा अपनी पत्नी के साथ जिम गए थे। इस दौरान दो महिलाएं काम मांगने के बहाने घर में घुस गई। घर में मौजूद मयूर कुकरेजा की मां ने दरवाजा खोला और काम की जरुरत होने पर दोनों महिलाओं को झाड़ू और बर्तन करने में लगा दिया। इस दौरान साथ में मौजूद दूसरी महिला ने मौका पाकर घर में रखे सोने के गहने और ब्रेसलेट चोरी कर लिए।

मयूर कुकरेजा ने इस मामले में थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। घर में लगे CCTV के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दोनों आरोपी महिलाओं की तलाश की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *