12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

सड़कों के मेंटीनेंस पर टीम से मांगी जांच रिपोर्ट: जीएम, मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास प्राधिकरण की सड़कों का मामला

छतरपुर। मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास प्राधिकरण के प्रभारी महाप्रबंधक संदीप सिंह ने कहा है कि जिले के लवकुशनगर और गौरिहार ब्लॉक की 32 सड़कों में कुछ सड़कों का मेंटीनेंस न होने की जांच के लिए एसडीओ और सब इंजीनियर की टीम गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना इकाई छतरपुर के अंतर्गत पैकेज एमपी 06 डब्ल्यूबी 05 के अंतर्गत जिले के गौरिहार और लवकुशनगर ब्लॉक में 32 सड़कों का निर्माण कार्य जय मां वैष्णो कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड झांसी को 2018 में स्वीकृत हुआ था। इन सड़‌कों का निर्माण वर्ष 2023 में पूर्ण हो गया है। सड़क बनने के बाद अगले 5 वर्ष तक इन सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी ठेकेदार की रहती है।
ये सड़कें हुई थी स्वीकृत
गौरिहार ब्लॉक में खड़ेही रोड से बरूआ, उदयपुरा रोड से बेरी, बेरी से बकटोरा, राजपुरवा से उड़ी, ग्रेवल मार्ग निर्माण सरबई से प्रतापपुरा, गौहानी रोड से दूल्हादेव, ग्रेवल मार्ग कल्याणपुर से केवटी, गौरिहार मटौध रोड से गहबरा, ग्रेवल मार्ग निर्माण दादूताल से इमलाही, दादूताल से कुर्मिनपुरवा, महोबा रोड से रामपुर घोषी, मुड़ेरी गौरिहार रोड से बरैया, मुड़ेहरा से खुड़ेरी, गहबरा से बजरंगपुर, बारीगढ़ गहरवां से रानीबाग, ग्रेवल मार्ग निर्माण खेराकसार से कुअरपुर शामिल है। इसी तरह लवकुशनगर क्षेत्र में लौड़ी रोड से रानीपुरा, छतपुरा से गहरवों, चंदला सरबई रोड से हिम्मतपुरा, चंदला हिनौता से गुमानपुर, हथौहा से खैरही, बंजारी से लश्गरिहा, बंजारी से लुहारपुरा, राजापुरा से टिकरी, बछौन से मुकुंदपुर, बछौन रोड से बुदेला पुरवा, रानीपुरा से जगतपुरा, जगतपुरा से डढ़िया, बछौन रोड से सिमराही, बछौन रोड से परमाझोर, प्रतापपुरा से हडुआ, हडुआ से हंसारी रोड शामिल हैं।
निर्देश मिलते ही करना पड़ा रखरखाव
सड़क निर्माण कार्यों में लगातार मिली शिकायतों के बाद विभाग ने जय मां वैष्णो कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड झांसी के पैकेज को दिसंबर में टर्मिनेट कर सड़कों का मेंटीनेंस करने के लिए निर्देशित किया था। ठेकेदार ने बताया कि विभाग से मिले निर्देशों के बाद उन्होंने इन 32 सड़कों में जिनमें भी जहां पर मेंटीनेंस की आवश्यकता थी, वहां उनका मेंटीनेंस कार्य पूरा कर दिया है। ठेकेदार के दावे के मुताबिक मौके पर सड़कों का मेंटीनेंस का काम दिखाई भी देने लगा है। ग्रामीणों ने भी सड़कों के रखरखाव की पुष्टि की है। बरियारपुर नहर से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहे सिमराही गांव के किसान कालकादीन कुशवाहा और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले सड़क किनारे मिट्टी डालकर रोलर चलाया गया है। इससे अब सड़क के किनारे और ज्यादा चलने लायक हो गए हैं। गांव को जोड़ने वाली सड़क किनारे मिले परमाझोर के कमलेश पाल ने बताया कि बछोन रोड से उनके गांव तक बनी सड़क शानदार है इसमें कोई कमी नहीं है। सड़क बनने से गांववालों को काफी सहूलियत हो गई है।
इनका कहना है


सभी सड़कों के संधारण का कार्य पूरी तरह हुआ या नहीं इसकी जांच के लिए एसडीओ और सब इंजीनियर की टीम बना कर वस्तु स्थित पर प्रतिवेदन मांगा गया है। प्रतिवेदन प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
-संदीप सिंह, प्रभारी महाप्रबंधक मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण छतरपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *