पूर्व विधायक का दर्द, तहसील कार्यालय से दो फाइलें गायब
छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक जुझार सिंह बुंदेला भी वर्तमान सिस्टम के शिकार हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि तरमीम के सैकड़ों मामले तहसील कार्यालय छतरपुर में लंबित पड़े हुए हैं और पटवारी बीस हजार रुपए की मांग करते हैं।उनकी स्वयं की दो फाइलें तहसील कार्यालय छतरपुर से गायब हो गई हैं। इस संबंध में वह कई बार अधिकारियों को लिखित रूप से शिकायत कर चुके हैं लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।
उल्लेखनीय है कि श्री बुंदेला छतरपुर जिले के एकमात्र ऐसे वरिष्ठ नेता हैं जो पार्टी के दो बार जिलाध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक के दो बार अध्यक्ष , एक बार मंडी अध्यक्ष एवं दो बार विधायक रहे हैं। ऐसे वरिष्ठ नेता भी यदि सरकारी तंत्र की लापरवाही, तानाशाही और भ्रष्टाचार के शिकार हो रहे हैं तो यह सत्ता प्रतिष्ठान के लिए भी शर्मनाक है।
सत्ता पार्टी का जिला मुख्यालय और तहसील कार्यालय में चंद कदम की दूरी है, लेकिन सिस्टम ने सत्ता प्रतिष्ठान को भी ठेंगा दिखा दिया है।
जरा सोचिए।आम नागरिकों को कितनी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा होगा।
