चौक बाजार के फल ठेले गल्ला मंडी शिफ्ट,टीआई कुजूर की बडी सफलता
छतरपुर शहर के चौक बाजार,बजारिया में अतिक्रमकारी व्यापारियो पर एक बार फिर कार्यवाही को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हुआ है,कोतवाली टीआई अरविन्द्र कुजूर भारी पुलिस बल और नगरपालिका टीम के साथ शहर में निकले और व्यापारियो के अतिक्रमण को हटवाया और समझाइए भी दी,चोक बाजार पर बर्षो से लग रहे फल ठेले बालो को हटवाकर गल्ला मंडी में किया शिफ्ट,बीती दिनों SP अगम जैन द्वारा चोक बाजार पर जनसंवाद का आयोजन किया गया था,जिसमे व्यपारियो ने अतिक्रमण करने बाले व्यपारियो की खुलकर शिकायत की थी उसी का संज्ञान लेते हुए आज कोतवाली टीआई अरविन्द्र कुजूर ने पुलिस बल और नगरपालिका टीम के साथ मिलकर अतिक्रमकारी पर कार्यवाही की है और अतिक्रमण हटवाया है,तो वही कार्रवाई से व्यपारियो ओर आमजनता में खुशी देखी जारही है,वही कई व्यपारियो ने कहा है अब बाजार का व्यापार बढेगा ओर ग्राहकों को निकलने में भी सुविधा होगी लेकिन ऐसा ही माहौल बना रहे
