नाइट सफारी से लौट रहे पर्यटकों को सड़क पर दिखा बाघ
उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में देर रात एक बाघ सड़क पर दिखाई दिया है। बड़ी शान से उसने सड़क पार की और चला गया। इस दौरान नाइट सफारी से लौट रहे पर्यटक उसे चुपचाप देखते रहे। साथ ही बाघ की तस्वीरे अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद की
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में देर रात नाइट सफारी करने गए पर्यटकों को सड़क पर बाघ दिखाई दिया है। यहां बाघ सड़क पर आया, किसी की परवाह किए बगैर आगे बढ़ता गया और शान से सड़क पार किया। वहीं बाघ को देख पर्यटक रोमांचित हो उठे। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
