एक युवक घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पुरानी रंजिश को लेकर आज दो गुटों में ताबड़तोड़ गोलियां चल गईं। फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल, इस पूरे मामले की पुलिस जांच में जुट गई है।
दरअसल, घटना जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जहां आज बुधवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में ताबड़तोड़ गोलियां चली। दोनों गुटों ने लोगों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग किया। इस दौरान एक गुट के युवक विकास परमार को गाेली गई। जिससे वह घायल हो गया।
वह घायल अवस्था में कोतवाली थाने पहुंचा और आवेदन देकर मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पुलिस ने केस दर्ज किया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन खाली राउंड के खोखे बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
