बम की फीलिंग करते समय हुआ हादसा, एक कर्मचारी घायल
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में विस्फोट हो गया. जिससे एक कर्मचारी घायल हो गया है. विस्फोट के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. फिलहाल घायल कर्मचारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री में कर्मचारी बम की फीलिंग कर रहा था. इसी दौरान फैक्ट्री के F1 सेक्शन में फीलिंग के दौरान विस्फोट हो गया. जिससे कर्मचारी के दोनों हाथों की उंगलिया फैक्टर हो गईं हैं.
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में विस्फोट के बाद हड़कंप मच गया. हादसे के बाद अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं घायल कर्मचारी को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कर्मचारी का इलाज जारी है. सेक्शन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि कोई बड़ा हादसा नहीं है. यह सामान्य घटना है. कोई घबराने की बात नहीं है.
